Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me हेलो दोस्तों, सचिन तेंदुलकर का नाम कौन नहीं जानता है? इस Blog  पर में आपको सचिन तेंदुलकर से जूडी कुछ अनकही बातें बताना चाहता हु! जो कि मेरे दिल के बहुत करीब है।अगर आप सचिन तेंदुलकर के फैन्स हो तो आपको पता है! कि उनका बर्थ-डे कब आता है! जी हा दोस्तों उनका बर्थडे आता है! 24-अप्रैल को जो कि अब आने वाला है! सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का भगवान कहा जाता है! दोस्तों पर क्या आपको पता है! उनको भगवान ऐसे ही नहीं कहा जाता है! उन्होंने जो सफलता हासिल की है!

                                          “सचिन तेंदुलकर से बढ़कर कोई महान प्लेयर नहीं है |
                                     “उनकी बायोग्राफी से बढ़कर सीखने लायक कोई बात नहीं है ||

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

उसके पीछे उनके खुद के नियम और खुद की मेहनत है! दोस्तों क्योंकि सफलता मिलाने के बाद हमें इंसान की सफलता दिखती है! हमें उसके संघर्ष नहीं दिखते आज में सचिन तेंदुलकर के वही संघर्षों के बारे में आपको बताऊंगा कि जो शायद आज तक आपके कभी भी दिखाई नहीं दिए होंगे!

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

में सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा फैन हूं। क्योंकि उनका जो Birthday 24-अप्रैल को आता है! मेरा भी Birthday 24-अप्रैल को ही आता है! तो वैसे हम दोनों का Birthday एक ही दिन होता है। इसलिए सचिन तेंदुलकर मेरे लिए बहुत खास है। और चाहे उनका Birthday मेरे साथ नहीं आता फिर भी वह हमेशा मेरे आदर्श ही रहेंगे! उनकी बहुत सी अच्छी बाते है! जो की हम सबको हमारी लाइफ में हमको अपनाना उन्ही सब बातो से हमे सफलता मिलेगी तो चलिए में आपको Step By Step बताऊंगा की कैसे हम Sachin Tendulker की बातो को अपनी लाइफ में इम्प्लीमेंटेशन करेंगे!

1)Clear-Goal

दोस्तो सचिन तेंदुलकर का हमेशा से ही Clear Goal था! की उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर और एक अच्छा बल्लेबाज बनना है! और उन्हें अपनी निरंतरता के साथ अपनी पुरी मेहनत करनी है! उनका नेचर बहुत सॉफ्ट है! वो कभी किसी को परेशान नहीं करते थे! और उन्हें अगर कोई गेंदबाज़ परेशां या टिप्पड़ी करता था तो उसका जवाब वह बल्ले से देते थे! इसलिए वह सबसे सफल बल्लेबज भारत के लिए बने।जब भी वह मैच में खराब परफॉर्मेंस करते थे! तो अगले दिन बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करते थे! दोस्तों हमे भी हमारा एक Clear-Goal बनाना चाहिए!

2) Apne Aap को Bechana Nahi है

दोस्त आज कल हर कोई खिलाड़ी बड़ा है! बस सचिन तेंदुलकर की यह बात शायद बहुत कम दोस्तों को पता होगी! कि उन्होंने आज तक कभी भी कोई बुरा प्रचार नहीं किया दोस्त जैसे कई शराब कंपनियों के प्रचार करने के लिए उनके पास ऑफर आये पैर उन्होंने कभी भी कोई गलत प्रचार नहीं किया उन्हें कम्पनिया ज्यादा पैसे देने को भी तैयार थी पर उन्होंने सभी के ऑफर को ठुकरा दिया इसलिए भी सचिन खास बन जाते है! आज के समय में प्लेयर पैसे के लिए किसी भी टाइप का ऐड कर देते हैं! दोस्तों पर सचिन ने कभी भी गलत कोई ऐड नहीं किया यही बात उन्हें सबसे स्पेशल बनती है! हमे भी यही सीखना चाहिए की एक वक़्त के बाद अगर हमारे पास पैसा भी आ जाये तो हमे हमारे आदर्श नहीं बेचना चाहिए!

3) सिर्फ खुद की Improvement पर फोकस करना

Sachin Tendulker ने कभी भी किसी की आलोचना नहीं करी वह किसी को भी निचा नहीं दिखते थे। किसी भी मैच में ख़राब परफॉरमेंस होता था तो वो टीम की नहीं खुद की गलती मानते थे! और अपने आप में improvement करते थे! दोस्तों हमे भी सचिन सर की यहाँ बात अपनी लाइफ में अपना लेना है! अगर हम खुद को बेहतर बना लेंगे तो हमारी भी टीम जीत जाएगी!

4) युवाओ को उत्त्साहित करना

दोस्तो सचिन तेंदुलकर ने हमेशा यूथ और युवा खिलाड़ी को हमेशा प्रोत्साहित लिया है! उनके पास जो भी अनुभव है! वो हमेशा युवा को देते रहते थे! युवा खिलाड़िओ को बैटिंग से जुडी जानकारी हमेशा देते रहते थे!  वो उनसे कुछ लेते नहीं थे बल्कि देते थे! दोस्तों तो ये सचिन का कोमल स्वभाव और सच्चा दिल बताता है।और हमे भी हमारे जूनियर जॉब करने वाला हो या स्पोर्ट्समैन हमे भी उसे कुछ देना चाहिए! वह सिर्फ अपनी बैटिंग और थोड़ी बहुत स्पिन बॉलिंग पर फोकस करते हैं! दोस्त बाकी उनको कोई मतलब नहीं था! वह किसी को परेशान नहीं करते थे!

5) निरंतरता (Consistency) 

दोस्तों हम चाहे कही पर भी रहे कुछ भी कर रहे हो चाहे जॉब,बिज़नेस स्पोर्ट्स या कोई सी भी फील्ड हो उसमे Consistency (निरंतरता) बहुत ज्यादा जरुरी है! और इसके साथ इसका भाई होता है! धैर्य अगर हम देखे थे! सचिन तेंदुलकर ने हमेशा Consistency के साथ अपने मैच खेले है! और भारत के लिए बहुत से रिकॉर्ड बना दिए है! जिससे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है! हमे भी निरंतरता और Consistency के साथ हमारे लक्ष्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए!

Read More Motivation Click Here..

Conclusion

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me दोस्तों Sachin Tendulker की जीवनी अपने आप में एक आइडियल है! उनके बारे में बहुत सी बाते है! पर मेने इस ब्लॉग पर उनकी कुछ खास बाते आप लोगो के सामने राखी है! जो हम सब के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है! इस ब्लॉग को लिखने का यही लक्ष्य है! की हमे सचिन सर के इस Birthday पर हमे उनकी कुछ बाते हमारे जीवन में अपनाना है! मेरा आप लोगो से यही निवेदन है! की आप कम से कम उनकी एक बात जरूर अपनाना उसका नाम है! Consistency अगर दोस्तों आपको अपना लक्ष्य पता है! की आपको कहा जाना है! पर उस राह पर चलते समय बहुत सी परेशानिया आती है! पर अगर हमने उस परेशानी को भी निरंतरता के साथ हल कर लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता! और जानकारी के लिए आप यहाँ वीडियो देखे

 

How many sixes did Sachin hit?

सचिन तेंदुलकर के 2058 चौके है टोटल और 69 सिक्स है! अगर आपने सचिन की बैटिंग देखि है तो वो सिक्स कम चौके ज्यादा लगते थे!

Who is better Virat Kohli or Sachin Tendulkar?

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

दोस्तों इस सवाल का जवाब सिर्फ एक ही है सचिन तेंदुलकर क्योकि अगर आज सचिन एक रिकॉर्ड खड़ा नहीं करते तो विराट के अंदर भी वो आग पैदा नहीं होती इसलिए सबसे पहले सचिन सर का नाम आता है! और विराट के भी सचिन सर गुरु है!

Does Sachin have 100 centuries?

टेस्ट मैचों में सचिन सर के कुल 51 शतक और वनडे में 49 शतक थे एक बल्लेबाज द्वारा यहाँ सबसे सर्वाधिक शतकों का विश्व रिकॉर्ड है। सचिन सर ने मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बनाकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर बने थे!

Which player hit 7 six sixes in an over?

ऋतुराज गायकवाड़ सफेद गेंद में क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने। सलामी बल्लेबाज़ ने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी का खेली जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे। महाराष्ट्र को 50 ओवरों में कुल 330/5 का स्कोर बनाने में मदद की थी!

Who hit 100 sixes in Test?

इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा और लम्बे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 91 टेस्ट मैचों में 109 लम्बे छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम के नाम 107 छक्के हैं। और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट में 100 छक्के लगाए थे!

Who is better Tendulkar or Dhoni?

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

सचिन तेंदुलकर भगवन है और महेंद्र सिंह धोनी भी सबके भगवन है अपने चरम पर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सितारे थे। धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक बने हैं जबकि तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी और युवाओ के लिए आइडियल बने हैं।

At what age Sachin scored 10,000 run?

Sachin Tendulker Birthday 2023 And Me

सचिन तेंदुलकर सबसे बेस्ट खिलाडी भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर एकमात्र बल्लेबाजबने है! 31 साल, 10 महीने और 20 दिन की उम्र में 2005 में उन्होंने टेस्ट में 10,000 रन पूरे किये और ये करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने। उन्होंने edon गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ एक उपलब्धि हासिल की थी!

Leave a Comment

error: Content is protected !!